IPL में अब तक केवल इन दो भारतीय गेंदबाजों ने किया है लगातार दो मेडेन ओवर डालने का कारनामा

T20 क्रिकेट में हमेशा ही बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. बहुत ही कम ऐसे मौके होते हैं जब गेंदबाज अपने स्पेल में कोई ओवर मेड़न डालते हैं. आमतौर पर बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैंय लेकिन आईपीएल में बहुत से ऐसे गेंदबाज रहे हैं जिन्होने मेडन ओवर डालने का भी कारनामा किया है. आज हम आपको आईपीएल इतिहास में लगातार दो मेडेन ओवर डालने वाले भारतीय गेंदबाजों के बारे में बता रहे हैं.
मोहम्मद सिराज
आईपीएल में सबसे पहले लगातार दो मैडेन ओवर डालने वाले गेंदबाज मोहम्मद सिराज थे. जिन्होंने आईपीएल 2019 में यह कारनामा किया था. उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 2 ओवर मेडेन ओवर डाले थे. मोहम्मद सिराज ने कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध 2020 के आईपीएल में लगातार 2 मेडेन ओवर डाले थे. उन्होंने यह कारनामा एक बार नहीं दो दो बार किया है.
हर्षल पटेल
इस लिस्ट में दूसरा नाम आरसीबी के बेहतरीन तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का आता है. हर्षल पटेल ने आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के विरुद्ध लगातार दो मेडन ओवर डाले थे. बता दें कि हर्षल पटेल को मेगा नीलामी में आरसीबी की टीम ने 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा था और वह अपनी टीम की भरोसे पर खरे उतरे है.