अब तक केवल ये 3 गेंदबाज ही कर पाए हैं IPL में पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा

आईपीएल हमेशा से ही रोमांच से भरपूर रहता है. यहां किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकता है. अंतिम ओवरों में तो आईपीएल रोमांचक हो जाता है. आईपीएल में बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. लेकिन आईपीएल में कई ऐसे मुकाबले देखने को मिले हैं जब गेंदबाज बल्लेबाजों पर भारी पड़ते हैं और जमकर धमाल मचाते हैं. आईपीएल इतिहास में अब तक केवल 3 गेंदबाज ही ऐसे हुए है जिन्होंने पहली गेंद पर विकेट निकालने का कारनामा किया है और आज हम आपको उन्हीं गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.
केविन पीटरसन
आईपीएल में सबसे पहले पहली गेंद पर विकेट चटकाने का रिकॉर्ड केविन पीटरसन के नाम दर्ज है. जिन्होंने 2009 के आईपीएल के 19वें मैच के दौरान आरसीबी की ओर से खेलते हुए कोलकाता के खिलाफ पहली ही गेंद पर ब्रैंडन मैकुलम को विराट कोहली के हाथों कैच आउट करवाया था.
मार्लोन सैमुएल्स
आईपीएल 2012 में मैच में पुणे वॉरियर्स की ओर से मार्लों सैमुअल्स ने डेक्कन चार्जर्स के ओपनर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को पहले ही गेंद पर बोल्ड आउट किया था.
जगदीश सुचित
आईपीएल में पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज जगदीश अनुचित है. जिन्होंने आईपीएल 2022 के 54वें मुकाबले में आरसीबी के विरुद्ध मैच में विराट कोहली को पहली गेंद पर आउट किया था.