सुपरमैन बनकर श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए ऐसे बचाए पूरे 4 रन, तेजी से छक्के के लिए जा रही थी गेंद, देखें वीडियो

भारतीय टीम ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज के विरुद्ध खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 68 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है. इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. लेकिन यह फैसला गलत साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पूरे 190 रन का स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरूआत ही बेहद खराब रही.
वेस्टइंडीज की पारी के दौरान युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने बाउंड्री लाइन पर कमाल की फील्डिंग की. उन्होंने चौथे ओवर में छक्का रोक लिया. दरअसल, चौथे ओवर की पहली गेंद पर पूरन ने अटैकिंग मोड में जोरदार शॉट खेला. गेंद छक्के के लिए जा रही थी. लेकिन बाउंड्री लाइन पर श्रेयस अय्यर फील्डिंग कर रहे थे और उन्होंने हवा में उछल कर गेंद को लपक लिया और बाहर की तरफ गिरते हुए उसे अंदर फेंक दिया. लग रहा था कि वेस्टइंडीज को 6 रन मिल जाएंगे. लेकिन उन्हें केवल दो ही रन मिले और श्रेयस अय्यर ने अपनी टीम के लिए 4 रन बचाए.
Well, that's a SUPERMAN move by @ShreyasIyer15!
— FanCode (@FanCode) July 29, 2022
Watch the India tour of West Indies, only on #FanCode👉https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/GuC3MbdwzV
Well, that's a SUPERMAN move by @ShreyasIyer15!
— FanCode (@FanCode) July 29, 2022
Watch the India tour of West Indies, only on #FanCode👉https://t.co/RCdQk1l7GU@BCCI @windiescricket#WIvIND #INDvsWIonFanCode #INDvsWI pic.twitter.com/GuC3MbdwzV
श्रेयस अय्यर ने इस मुकाबले में फील्डिंग में कमाल किया. लेकिन बल्ले से वह कुछ नहीं कर सके. श्रेयस अय्यर 4 गेंदों में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. बता दें कि इससे पहले श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल किया था और दो अर्धशतकीय पारियां भी खेली थीं. वेस्टइंडीज के विरुद्ध रोहित शर्मा ने पहले टी-20 में कमाल की पारी खेलते हुए 44 गेंदों में 64 रन बना डाले. वहीं दिनेश कार्तिक 19 गेंदों में 41 रन की तूफानी पारी खेलने में कामयाब रहे.