रोहित को पहली बार सामने देख घबरा गया था ये 19 वर्षीय खिलाड़ी, अब खुद हिटमैन ने की जमकर तारीफ

रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. रोहित से मिलने की और उनकी कप्तानी में खेलने की इच्छा कई युवा खिलाड़ियों की होती है. लेकिन आईपीएल 2022 का एक युवा स्टार रोहित शर्मा से पहली बार मिला था तो वह घबरा गया था. इस बात का खुलासा खुद इस खिलाड़ी ने किया.
वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस के उभरते हुए सितारे तिलक वर्मा हैं, जो इस सीजन में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. मुंबई इंडियंस ने नीलामी में तिलक वर्मा को 1.7 करोड़ में खरीदा था. तिलक वर्मा ने हाल ही में बताया कि वह जब पहली बार रोहित से मिले थे तो क्या हुआ था.
तिलक वर्मा ने कहा- मैंने जब पहली बार रोहित शर्मा को देखा तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए. मैं गले लगाना चाहता था और उनकी तारीफ करना चाहता था. लेकिन जब मैंने देखा तो मैं घबराया हुआ था और मैं उनसे बातचीत करने के लिए थोड़ा डरा हुआ था. तिलक वर्मा बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और खुद रोहित शर्मा भी उनकी तारीफ कर चुके हैं.
हाल ही में रोहित शर्मा ने तिलक वर्मा को लेकर कहा कि यह उनका आईपीएल में पहला साल है और ऐसे में इतना शांत दिमाग रखना कभी आसान नहीं होता. मुझे लगता है कि वह जल्द भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने जा रहे हैं. उनके पास तकनीक और स्वभाव है. उनका भविष्य उज्जवल दिख रहा है. उसमें रनों की भूख है.