पहले कुछ रन बनाए फिर आराम करें, दिलीप वेंगसरकर ने विराट कोहली को सुनाई खरी-खरी

बीते कुछ सालों से विराट कोहली बहुत ही खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. विराट कोहली का बल्ला लंबे समय से खामोश है. विराट कोहली की खराब फॉर्म को लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर उन्हें आराम की सलाह भी दे चुके हैं. अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भी विराट कोहली को उनके फॉर्म को लेकर बड़ी नसीहत दी है. बता दें कि विराट कोहली के इंटरनेशनल क्रिकेट क्रिकेट करियर की शुरुआत में दिलीप मंगेशकर का बड़ा हाथ था. अन्य क्रिकेटरों से दिलीप वेंगसरकर की राय अलग है.
क्रिकबज को दिए गए एक इंटरव्यू में दिलीप वेंगसरकर ने कहा- मुझे ऐसा लगता है कि विराट को खेलते रहना चाहिए. तभी आप अपनी खोई हुई फॉर्म हासिल कर सकते हैं. जब आप खेलते रहे, ब्रेक से आपकी फॉर्म वापस नहीं लौटेगी. क्योंकि फॉर्म में आप वापस तब आ सकते हैं जब मैदान पर समय बिताते हैं और रन बनाते हैं. यदि आप आईपीएल के आखिरी कुछ मैचों में रन बनाते हैं तो आप ब्रेक ले सकते हैं. मेरा मानना है कि ब्रेक लेने से मन में और तरह के सवाल खड़े होने लगेंगे. इस तरह से आप फॉर्म में वापसी किस तरह करेंगे.
आगे वेंगसरकर ने कहा- मेरी विराट कोहली को सलाह है कि आपकी फॉर्म तभी लौटेगी जब आप मैदान पर उतरेंगे. मुझे विराट की बैटिंग में कुछ बहुत अलग नजर नहीं आ रहा. T20 ऐसा फॉर्मेट है जो आपको विकेट पर टिकने का मौका नहीं मिलता. आपको शुरू से ही अच्छी शॉट खेलने होते हैं. अगर आप अच्छे फॉर्म में नहीं होते तो आपके लिए बल्लेबाज के तौर पर चीजें और ज्यादा मुश्किल होने लगती हैं.