रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम रही है. लेकिन मौजूदा सीजन में मुंबई की टीम बेहद खराब दौर से गुजर रही है. मुंबई की टीम इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली सबसे पहली टीम बन चुकी है. मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच सोमवार को मैच खेला गया. इस मैच में मुंबई की टीम 52 रनों से हार गई.
इसी हार के साथ मुंबई इंडियंस के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. आईपीएल 2022 में मुंबई की टीम 11 मैचों में से 9 मैच हार चुकी है. इसी के साथ मुंबई की टीम आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है. मुंबई की टीम इससे पहले आईपीएल के एक सीजन में इतने मुकाबले नहीं हारी थी.
मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे, जिसके जवाब में मुंबई 113 रन बनाकर ढेर हो गई और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई. मुंबई की तरफ से इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट चटकाए और ईशान किशन ने 51 रन की पारी खेली. लेकिन दोनों का शानदार प्रदर्शन टीम के लिए कोई काम नहीं आया. इस मुकाबले को मुंबई की टीम 52 रनों से हार गई.