वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले T20 में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं रोहित शर्मा, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम ने शिखर धवन की कप्तानी में वेस्टइंडीज के का वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया. अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया T20 सीरीज खेलने उतरेगी. सीरीज का पहला मुकाबला 29 जुलाई को खेला जाएगा. इस सीरीज में विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इस साल T20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है. तो ऐसे में रोहित शर्मा हर हाल में इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.
आज रोहित शर्मा के सामने सही प्लेइंग इलेवन चुनने की चुनौती भी होगी. पहले T20 मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग के लिए उतर सकते हैं या फिर ऋषभ पंत से भी ओपनिंग करवाई जा सकती है. श्रेयस अय्यर और दीपक हुड्डा में से नंबर 3 पर किसी एक को मौका दिया जा सकता है. चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव होंगे.
लेकिन अगर पंत ओपनिंग करते हैं तो ठीक है. नहीं तो वह पांचवें नंबर पर उतरेंगे और छटवें नंबर पर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को उतारा जाएगा. सातवें नंबर पर दिनेश कार्तिक या रविंद्र जडेजा में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है. अक्षर पटेल आठवें नंबर के प्रबल दावेदार हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल को तेज गेंदबाज के रूप में, जबकि कुलदीप यादव स्पिनर के रूप में खेल सकते हैं.
वेस्टइंडीज के विरुद्ध पहले T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर/दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/रवींद्र जडेजा, आर अश्विन/अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव.