ऋतुराज गायकवाड ने ग्राउंडमैन के साथ की बहुत ही गंदी हरकत, भड़के फैंस बोले- थोड़ी शर्म करो

रविवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का पांचवां और अंतिम मुकाबला खेला जाना था. लेकिन बारिश के चलते मैच रद्द हो गया और सीरीज 2-2 पर ही खत्म हो गई मैच में बारिश की वजह से ग्राउंडमैन को कई बार कवर लगाते और हटाते हुए देखा गया. मैच में कमेंटेटर जब कमेंट्री बॉक्स में बैठे थे तो वह खिलाड़ियों और ग्राउंडमैन के प्रयासों को लेकर चर्चा कर रहे थे. लेकिन इसी दौरान कैमरे में एक ऐसा नजारा कैद हो गया, जिससे क्रिकेट प्रेमी भड़क गए और सोशल मीडिया पर ऋतुराज गायकवाड की आलोचना होने लगी.
देखते ही देखते ऋतुराज गायकवाड का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह ग्राउंड मैन के साथ सेल्फी लेने से मना करते हुए नजर आते हैं. ऋतुराज गायकवाड ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया. वह इस सीरीज में 23, 1, 57, 5 और 10 रन ही बना पाए. यानी कुल 96 रन बनाए. लेकिन उनका वीडियो जब सामने आया तो हर तरफ उनकी आलोचना हो रही है.
Is this the way how you behave to elder person #RuturajGaikwad this is Very bad and disrespectful gesture. Sad to see these groundsmen getting treated like this👎 and even more sad is that we have to see this on NTV. @BCCI #INDvSA
— Roshmi ➐ (@CricCrazyRoshmi) June 19, 2022
pic.twitter.com/IjfLZRnMnl
यह वीडियो मैच के दौरान बारिश के समय का है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ऋतुराज गायकवाड के पास एक ग्राउंडमैन जाता है और उनके साथ सेल्फी लेना चाहता है. लेकिन गायकवाड उसे दूर हटने का इशारा करते हैं. यह नजारा कैमरे में कैद हो जाता है और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. हालांकि ऐसा कोविड-19 प्रोटोकॉल या किसी और वजह से भी हो सकता है. लेकिन ऋतुराज के इस रवैये को लेकर लोग उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं. किसी भी खिलाड़ी के लिए ग्राउंड मैन के साथ इस तरह का व्यवहार करना सही नहीं है.