कोरोना नहीं बल्कि अपनी नाक बचाने के लिए फेस शील्ड पहनकर गेंदबाजी करने उतरे ऋषि धवन

आईपीएल 2022 का 38वां मैच पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मुकाबले में ऋषि धवन भी गेंदबाजी कराने उतरे. ऋषि धवन ने चेन्नई के खिलाफ मैच में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर में 39 रन देकर दो विकेट चटकाए. लेकिन ऋषि धवन जब गेंदबाजी करने उतरे तो उन्होंने फेस शील्ड पहन रखा था, जिस वजह से चारों तरफ उनकी चर्चा होने लगी.
हर कोई यही सोच रहा है कि उन्होंने ऐसा कोरोना महामारी से बचने के लिए किया. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. ऋषि धवन अपनी नाक बचाने के लिए फेस शील्ड पहनकर गेंदबाजी करने उतरे थे. दरअसल, रणजी ट्रॉफी के एक मैच के दौरान ऋषि धवन की नाक पर चोट लगी थी और इस वजह से उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. ऐसे में जब वह मैदान पर गेंदबाजी करने उतरे तो अपनी नाक को सुरक्षित रखने के लिए उन्होंने फेस शील्ड का इस्तेमाल किया.
ऋषि धवन पूरे 5 साल बाद आईपीएल में खेलने उतरे. इससे पहले उन्होंने आखिरी मैच 2016 में खेला था. 5 साल बाद आईपीएल में ऋषि धवन ने जबरदस्त वापसी की. उन्होंने सबसे पहले शिवम दुबे को अपना शिकार बनाया. बता दें कि ऋषि धवन को पंजाब ने इस बार मेगा नीलामी में 55 लाख की बोली लगाकर खरीदा था. जबकि उनका बेस प्राइस 50 लाख था. ऋषि धवन ने धोनी को भी अपना शिकार बनाया.