14 रन की पारी खेल ऋषभ पंत ने अपने नाम किया खास मुकाम, बने 2022 में ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के पहले मुकाबले में 68 रनों से शानदार जीत दर्ज की. ऋषभ पंत ने छोटी-सी पारी खेली, लेकिन फिर भी उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ऋषभ पंत ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 14 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके भी लगाए और वह 14 रन बनाकर अकील हुसैन के हाथों कैच आउट हो गए. लेकिन इस छोटी-सी पारी में ही उन्होंने इतिहास रच दिया और वह 2022 में भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन आंकड़ा छूने में कामयाब हुए.
ऋषभ पंत ये उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने. भारत के लिए 2022 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर हैं, जो 866 रन बना चुके हैं. वहीं तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव हैं, जिन्होंने इस साल भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 533 रन बनाए हैं.
मैच की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में 64 रन की पारी खेली और अपनी पारी में 2 छक्के और 7 चौके लगाए. दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन भी जबरदस्त रहा, जो 41 रन की पारी खेलकर नाबाद पवेलियन लौटे और उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 4 चौके जड़े. सूर्यकुमार यादव 24 रन बनाकर आउट हुए. इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या केवल 1 रन ही बना सके और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.