ऋषभ पंत का वजन ज्यादा है, अगर वजन घटाएं तो बन सकते हैं बड़े सुपरस्टार, पाक क्रिकेटर का बड़ा बयान

ऋषभ पंत भारत के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय में अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है. इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए तीसरे वनडे मैच में वह 125 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. इससे पहले उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट में शतक लगाया था. हालांकि पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने ऋषभ पंत की फिटनेस पर सवाल खड़े किए और उन्हें वजन कम करने की सलाह दे डाली.
शोएब अख्तर का कहना है कि ऋषभ पंत का वजन ज्यादा है. अपने यूट्यूब चैनल पर शोएब अख्तर ने कहा- ऋषभ पंत एक निडर क्रिकेटर हैं और उनके पास हर तरह का शॉट खेलने की कला है. उसने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीता. इंग्लैंड में मैच जीता. भारत को अपने दम पर सीरीज में जीत दिलाई. शोएब अख्तर ने ऋषभ पंत को वजन घटाने की सलाह देते हुए कहा कि वह अगर अपना वजन कम करते हैं तो मॉडल बन सकते हैं और करोड़ों की कमाई कर सकते हैं.
अख्तर ने कहा- उनका वजन थोड़ा ज्यादा है और मुझे उम्मीद है कि वह इस पर ध्यान देंगे, क्योंकि भारतीय मार्केट बहुत बड़ा है. वह अच्छा दिखते हैं और एक मॉडल बन सकते हैं, जिससे उनको करोड़ों की कमाई होगी. जब भी भारत में कोई व्यक्ति सुपरस्टार बनता है तो उस पर बहुत पैसा लगाया जाता है.
ऋषभ पंत के पास बहुत टैलेंट है और वह दूसरी टीमों के लिए खतरा बन सकते हैं. उसने इंग्लैंड की परिस्थितियों में शानदार प्रदर्शन किया और परिस्थिति के हिसाब से अपनी पारी को आगे बढ़ाया गया. जब चाहे पारी को तेजी से आगे ले जा सकता है. वह आने वाले समय का सुपरस्टार है.