रिकी पोंटिंग ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए किया भारतीय टीम के विकेटकीपर का चयन, जाने पंत या कार्तिक किसे चुना

ऑस्ट्रेलिया में इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के विकेटकीपर के रूप में कौन जाएगा, इसको लेकर चर्चा हो रही है. ऋषभ पंत या अनुभवी दिनेश कार्तिक, कौन विकेटकीपर की जिम्मेदारी संभालेगा. इसी मुद्दे को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपनी राय रखी. उन्होंने अपने फेवरेट विकेटकीपर का नाम बताया और इसके पीछे की वजह भी बताई.
इंग्लैंड दौरे पर ऋषभ पंत ने शानदार शतकीय पारियां खेली और सबको प्रभावित किया और टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है. लेकिन उनको दिनेश कार्तिक से विकेटकीपर के रूप में टक्कर मिल रही है. पंत दिनेश कार्तिक की अपेक्षा काफी मजबूत नजर आ रहे हैं. लेकिन फिनिशर की भूमिका में दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन अच्छा रहा है. संजू सैमसन और ईशान किशन को भी टक्कर मिल रही है.
रिकी पोंटिंग वैसे तो दिल्ली कैपिटल्स के कोच हैं और ऋषभ पंत इस टीम की कप्तानी करते हैं. लेकिन फिर भी रिकी पोंटिंग को लगता है कि T20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए भारतीय टीम मे पंत और कार्तिक दोनों को चुना जाना चाहिए. रिकी पोंटिंग ने एक शो के दौरान कहा- हमने देखा है कि पंत 50 ओवर क्रिकेट में क्या करने की क्षमता रखता है. मुझे पहले से पता है कि वह T20 में क्या कर सकता है. हाल ही में दिनेश कार्तिक ने अपना बेस्ट आईपीएल खेला और मैं तो पूरी कोशिश करता अगर इन दोनों को रख सकता. ऋषभ अगर टॉप चार-पांच बल्लेबाजों के बीच बल्लेबाजी करें और दिनेश कार्तिक या हार्दिक पांड्या के साथ में, तो इससे बल्लेबाजी क्रम बहुत घातक हो जाएगा.