क्विंटन डि कॉक ने 46 रन पर आउट होने के बाद किया कुछ ऐसा, हर कोई तारीफ करने को हो गया मजबूर

लखनऊ सुपरजाइंट्स और पंजाब किंग्स के बीच शुक्रवार को एक रोमांचक मैच खेला गया. इस मैच में लखनऊ के गेंदबाजों का प्रदर्शन शानदार रहा. लखनऊ के गेंदबाजों ने इस मैच में कम स्कोर का बचाव करते हुए पंजाब को 20 रनों से हरा दिया. लखनऊ सुपरजाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे. पंजाब को जीत के लिए 154 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन लखनऊ के गेंदबाजों ने पंजाब को लक्ष्य पूरा करने नहीं दिया.
लखनऊ से मिले लक्ष्य के जवाब में पंजाब की टीम 8 विकेट खोकर 133 रन बना सकी और मुकाबला हार गई. क्विंटन डि कॉक ने लखनऊ को अच्छी शुरुआत दिलाई. लेकिन जब वह आउट हुए तो उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से हर कोई उनकी तारीफ करने को मजबूर हो गया. पंजाब के खिलाफ लखनऊ की शुरुआत बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी. राहुल केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए.
फिर दीपक हुड्डा के साथ मिलकर क्विंटन डि कॉक ने पारी को संभाला. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी हुई. क्विंटन डि कॉक 46 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उनके आउट होने की चर्चा बहुत ज्यादा हुई. पारी के 13वें ओवर में संदीप शर्मा की गेंद पर क्विंटन डि कॉक आउट हुए. गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में चली गई.
पंजाब की तरफ से गेंदबाजों ने अपील की. लेकिन अंपायर ने कोई हरकत नहीं की. लेकिन क्विंटन डी कॉक को पता था कि गेंद बल्ले से लगी है, जिस वजह से वह अंपायर के आउट दिए जाने से पहले ही पैवेलियन की तरफ जाने लगे. इस दौरान संदीप शर्मा ने उनकी पीठ थपथपा कर उनकी खेल भावना के लिए उनकी सराहना की.