लोग सुना रहे थे खरी-खोटी, अब किया शानदार प्रदर्शन तो इस क्रिकेटर ने ट्रोलर्स को कछुआ-खरगोश बनाकर दिया करारा जवाब

बीते मंगलवार को गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने लखनऊ को 62 रनों से हराया और प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की कर ली. टीम की जीत में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का महत्वपूर्ण योगदान रहा. गिल ने मुकाबले में सबसे ज्यादा 63 रन की पारी खेली. लेकिन फिर भी ट्रोलर्स के निशाने पर रहे. जिसका बड़ा कारण उनक धीमी गति से बल्लेबाजी करना है.
गुजरात की टीम के मैच जीतने के बाद गिल ने ट्रोलर्स को एक मजेदार ट्वीट करते हुए करारा जवाब दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में कोई लंबी चौड़ी बात नहीं लिखी. केवल एक इमोजी ट्वीट की. गिल ने इस मैच में लखनऊ के खिलाफ 49 गेंदों में 63 रन की पारी खेली थी. हालांकि उनका T20 के हिसाब से स्ट्राइक रेट काफी कम था. लेकिन टीम के लिए उनकी यह पारी काफी महत्वपूर्ण साबित हुई.
शुभमन गिल ने मैच जीतने के बाद ट्रोलर्स को जवाब देने के लिए कछुआ-खरगोश की इमोजी शेयर की और बताया कि उनकी इस पारी की अहमियत क्यों इतनी ज्यादा थी. आपने भी कछुआ और खरगोश की कहानी तो सुनी ही होगी. जिसमें दोनों के बीच रेस होती है और शुरुआती रेस में खरगोश कछुए से आगे निकल जाता है और बीच में आराम के लिए रुक जाता है. लेकिन इसी बीच कछुआ धीरे-धीरे पहुंच जाता है और फिनिश लाइन तक पहुंचकर रेस जीता लेता है.
गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन बनाए थे. ये स्कोर और भी ज्यादा कम हो सकता था, यदि शुभमन गिल टिककर बल्लेबाजी नहीं करते. वह पहले ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे और 63 रन की नाबाद पारी खेली.