केएल राहुल को लेकर पार्थिव पटेल ने दिया बड़ा बयान, बोले- वो एकमात्र क्रिकेटर है जो 20 ओवर में शतक बनाने की रखते हैं क्षमता

भारतीय क्रिकेट टीम में एक से बढ़कर एक बेहतरीन क्रिकेटर है, जो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाते हैं. विराट कोहली, केएल राहुल, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों की विश्व क्रिकेट में तूती बोलती है. केएल राहुल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ही कम समय में काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है. वह भारत के सीमित ओवर प्रारूप के उप कप्तान भी हैं. रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी में ही खेलने उतरेगी और सबको उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. साउथ अफ्रीका के विरुद्ध T20 सीरीज से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर पार्थिव पटेल ने केएल राहुल की बल्लेबाजी रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है.
पार्थिव पटेल ने केएल राहुल का समर्थन करते हुए कहा कि वह एकमात्र क्रिकेटर है, जो धीमी शुरुआत के बावजूद भी T20 क्रिकेट में 100 का आंकड़ा बनाने की क्षमता रखते हैं. पार्थिव पटेल ने कहा- राहुल एकमात्र क्रिकेटर हैं जो धीमी शुरुआत करने के बावजूद भी 20 ओवरों में शतक बना सकते हैं. अगर आप 60 गेंदों पर 100 रन बनाने में सक्षम है, इसका मतलब है कि आपने खेल को अच्छी तरह से पढ़ा और अपनी पारी को गति देना जानते हैं.
आगे पूर्व क्रिकेटर ने कहा- राहुल को गलत शॉट लगाते नहीं देखा होगा.वो शुद्ध क्रिकेटिंग शॉट खेलते हैं और ये सब उनके डिफेंस का विस्तार है. उनके डिफेंस से लेकर उनके ड्राइव और कवर्स पर इसके विस्तार तक. आगे पार्थिव पटेल ने कहा- राहुल तकनीकी रूप से बहुत मजबूत है. उनके पास खेल के प्रति जागरूकता है. वह गेंदबाजों को चुनते हैं जिनके खिलाफ एक निश्चित मौके ले सकते हैं. अगर वह 25 रन पर आउट हो जाते हैं तो हम कहेंगे कि उन्होंने ऐसा खेल खेला जैसा मनीष पांडे करता है. लेकिन वो सभी बॉक्सों पर टिक करता है, क्योंकि वह अपने विकेट की रक्षा करता है और जानता है कि कब तेज करना है.