उमरान मलिक की तेज रफ्तार गेंदबाजी पर पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी ने दिया बड़ा बयान, बोले- उससे कुछ नहीं होगा......

उमरान मलिक भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी से सबको हैरान किया. पूरे सीजन उमरान मलिक की ही चर्चा होती रही. उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया है. उमरान मलिक को लेकर दुनिया भर में चर्चा हो रही है. लेकिन हाल ही में जब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी से उमरान मलिक को लेकर सवाल पूछे गए. तो उन्होंने बेहद हैरान करने वाला जवाब दिया.
उमरान मलिक भारत के उभरते हुए स्टार गेंदबाज हैं, जिनकी रफ्तार की तारीफ ब्रेट ली से लेकर शोएब अख्तर तक कर चुके हैं. लेकिन असली परीक्षा तो अब शुरू होने वाली है. शाहीन से जब उमरान को लेकर सवाल पूछा गया. तो उन्होंने कहा- रफ्तार आपकी मदद नहीं कर सकती. अगर जो आपके पास लाइन, लेंथ और स्विंग नहीं है.
बता दें कि शोएब अख्तर ने भी यह बात कही थी कि उमरान को अगर सही ट्रेनिंग मिलती है तो वह उनका सबसे तेज रफ्तार गेंद फेंकने का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं और अगर ऐसा होता है तो उन्हें बहुत ज्यादा खुशी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि उमरान को एक तेज गेंदबाज होने के नाते चोटो से बचे रहना चाहिए और सीरीज सोच समझकर खेलनी चाहिए. वह भविष्य का स्टार बन सकते हैं, जिनके वर्क लोड का ध्यान बीसीसीआइ को रखना होगा.