2023 वनडे वर्ल्ड कप से बाहर हो सकता है पाकिस्तान, अगर ऐसा हुआ तो नहीं होगा भारत-पाक मैच

2023 वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में होना है. लेकिन पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकती है. आईसीसी के नियमों के मुताबिक, विश्व कप सुपर लीग में शुरुआती 7 स्थान पर रहने वाली टीम और मेजबान टीम सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी. जबकि बाकी 5 टीमों को एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफाइंग राउंड खेलना होगा, तब जाकर इनमें से दो टीमों को विश्व कप में जगह मिल पाएगी.
13 टीमें विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है जिनमें से 12 टेस्ट मैच खेलने वाले देश हैं. भारत तो सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर चुका है. बाकी सुपर लीग की शुरुआती 7 टीमें भी विश्व कप में जगह बना लेंगी. लेकिन पांच टीमों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ेगी. मौजूदा समय में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शुरुआती 7 टीमों में शामिल नहीं है. अगर ये टीमें आगे आने वाले मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहती है तो फिर इन्हें एसोसिएट देशों के साथ क्वालीफाइंग राउंड पड़ेंगे, जहां से शीर्ष दो टीमों को विश्व कप में जगह मिलेगी.
लेकिन अगर न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका तीनों ही टीमें क्वालीफाइंग राउंड खेलती हैं तो किसी एक टीम को तो बाहर होना ही पड़ेगा. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान की तुलना में ज्यादा बेहतर है और ऐसे में पाकिस्तान की टीम पर बाहर होने का खतरा है. फिलहाल सुपर लीग में पहले पायदान पर बांग्लादेश, दूसरे पायदान पर इंग्लैंड, तीसरे पर अफगानिस्तान, चौथे पर वेस्टइंडीज, पांचवे पर भारत और छठवें पायदान पर ऑस्ट्रेलिया है. ये सभी टीमें सीधे विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर जाएगी. लेकिन न्यूजीलैंड नौवें पायदान पर, पाकिस्तान 10वें पायदान पर, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम 11वें पायदान पर है.