आज ही के दिन इन दो दिग्गज क्रिकेटरों ने खड़ा कर दिया था रनों का पहाड़, ये है क्रिकेट इतिहास की सबसे हैरतअंगेज पार्टनरशिप

क्रिकेट के खेल में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं, जिनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड भी दर्ज है. आज से ठीक 48 साल पहले 27 जुलाई को इतिहास रचा गया था. बर्मिंघम के एजबेस्टन ग्राउंड में खेले गए तीन दिवसीय काउंटी मैच के दौरान एक ऐसा कारनामा देखने को मिला था जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. इस मैच के दौरान वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज रोहन कन्हाई और इंग्लैंड के जॉन जैमेसन की जोड़ी ने बेहतरीन साझेदारी निभाई थी. इन दोनों ने मिलकर एक दिन में दूसरे विकेट के लिए 465 रनों की साझेदारी निभाई थी.
रोहन कन्हाई और जॉन जैमेसन ने वारविकशायर के लिए खेलते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था. 27 जुलाई 1974 शनिवार की सुबह एजबेस्टन में खेले गए मैच में वारविकशायर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. जब वारविकशायर की ओर से बल्लेबाज बल्लेबाज नील अब्बेरले आउट हो गए तब नंबर तीन पर कन्हाई आए. इसके बाद उन्होंने ओपनर जैमेसन के साथ मिलकर ग्लोसेस्टरशायर के बॉलिंग अटैक का डटकर सामना किया.
इन दोनों बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और दोनों के बीच 465 रनों की ऐतिहासिक साझेदारी हुई. इस मैच में रोहन कन्हाई ने नाबाद 213 और जॉन जैमेसन ने नाबाद 240 रनों की पारी खेली थी. इस मैच में वारविकशायर ने पारी और 61 रनों से जीत दर्ज की थी.