मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में किया बड़ा कमाल, बनी ऐसा करने वाली पहली टीम

बीते गुरुवार को आईपीएल में चेन्नई और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना हुआ . यह मुकाबला लो स्कोरिंग रहा. इस मुकाबले को मुंबई की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 97 रन बनाकर ढेर हो गई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम की भी शुरुआत कुछ खास नहीं रही. उसके 4 विकेट 33 के स्कोर पर ही गिर गए.
लेकिन मुंबई के दो युवा खिलाड़ियों ऋतिक शौकीन और तिलक वर्मा ने पांचवें विकेट के लिए 43 गेंदों में 48 रनों की साझेदारी निभाई और अपनी टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ मुंबई इंडियंस के नाम आईपीएल में एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इससे पहले कोई भी टीम यह कारनामा नहीं कर पाई है.
बता दें कि चेन्नई के खिलाफ मुंबई इंडियंस की आईपीएल में ये 20वीं जीत है. दोनों टीमों ने अब तक 34 मैच खेले हैं, जिसमें से 20 बार मुंबई ने और 14 बार चेन्नई ने बाजी मारी है. मुंबई इंडियंस आईपीएल में 2 टीमों के खिलाफ 20 से ज्यादा मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है. मुंबई इंडियंस का रिकॉर्ड केकेआर के खिलाफ भी अच्छा रहा है. दोनों टीमों की आईपीएल में 31 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें 22 बार मुंबई ने बाजी मारी है और जबकि 9 बार कोलकाता को सफलता हाथ लगी.