मां घर-घर जाकर धोती थी कपड़े, बकरी चराने जाता था ये क्रिकेटर, मुश्किलों में बीता बचपन, अब IPL से कमा रहा है करोड़ों

कहते हैं कि किस्मत बदलने में देर नहीं लगती. ऐसा ही कुछ क्रिकेट के खेल में भी देखने को मिला है. कई क्रिकेटरों की किस्मत रातों-रात बदल गई. आज हम आपको आईपीएल में धूम मचाने वाले एक ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि बकरी चराने जाता था. इस क्रिकेटर की मां घर-घर कपड़े धोया करती थी. लेकिन अब यह खिलाड़ी आईपीएल से करोड़ों की कमाई कर रहा है.
हम बात कर रहे हैं वेस्टइंडीज के क्रिकेटर रोवमैन पॉवेल की, जो कि आईपीएल 2022 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा है. आईपीएल के शुरुआती मैचों में उनका बल्ला खामोश रहा था. लेकिन अब वह जमकर धमाल मचा रहे हैं. राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध खेले गए मैच में पॉवेल ने मैच विनिंग प्रदर्शन किया. आखिरी ओवर में दिल्ली की टीम को राजस्थान के खिलाफ 36 रनों की जरूरत थी. तब पॉवेल ने शुरुआती 3 गेंदों पर 3 छक्के लगाकर मैच का रोमांच बढ़ा दिया. उन्होंने हैदराबाद के विरुद्ध 35 गेंदों में 67 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उनकी इसी पारी की बदौलत दिल्ली की टीम ने 21 रन से जीत हासिल की थी,
आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने 2.80 करोड़ में खरीदा था. रोवमैन पॉवेल की जिंदगी संघर्षों से भरी रही. उनकी मां जोन प्लमर एक सिंगल मदर थीं. जब जोन प्लमर की मां प्रेग्नेंट हुई तो उनके पिता ने उन्हें गर्भपात करने के लिए कहा. लेकिन उनकी मां नहीं मानी, जिसके बाद दोनों का रिश्ता टूट गया. अकेले ही रोवमैन की मां ने उनकी परवरिश की. एक समय पॉवेल की मां घर-घर जाकर लोगों के कपड़े धोया करती थी और पॉवेल बकरी चराने जाते थे. किसी तरह उनके घर का खर्चा चल पाता था. लेकिन अब उनके पास किसी चीज की कोई कमी नहीं है. वह करोड़ों की कमाई कर रहे हैं .आईपीएल ने पॉवेल को बड़ा स्टार बना दिया है.