बचपन में ही हो गया मां का निधन, पिता करते थे चौकीदारी, आज टीम इंडिया का बड़ा स्टार है ये ऑलराउंडर खिलाड़ी

भारतीय टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है और इनमें से ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे हैं, जो संघर्ष करके यहां तक पहुंचे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बता रहे हैं, जिसने 17 साल की उम्र में अपनी मां को खो दिया था और इस खिलाड़ी के पिता सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. इस खिलाड़ी को इसकी बहन ने पाल-पोस कर बड़ा किया और आज यह खिलाड़ी भारतीय टीम का स्टार ऑलराउंडर है.
हम बात कर रहे हैं रविंद्र जडेजा की, जिन्हें लोग सर जडेजा के नाम से भी जानते हैं. भारत ने वर्ल्ड क्रिकेट को एक से बढ़कर एक ऑलराउंडर दिए हैं, जिनमें जडेजा का नाम भी शामिल है. उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में होती है. जडेजा का बचपन बहुत मुश्किलों से भरा रहा. उनके पिता एक प्राइवेट सिक्योरिटी एजेंसी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे. जडेजा के पिता तो उन्हें आर्मी ऑफिसर बनाना चाहते थे. लेकिन उनकी बचपन से ही क्रिकेट में दिलचस्पी रही और उन्होंने क्रिकेट में ही करियर बनाने का फैसला किया.
हालांकि जडेजा को जीवन भर इस बात का दुख सताता रहेगा कि उन्हें उनकी मां कभी भी भारतीय टीम की जर्सी पहने नहीं देख सकी. बता दें कि जडेजा की मां की मृत्यु 2005 में एक एक्सीडेंट हुई थी और इस घटना के बाद वह लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहे. लेकिन फिर उनकी बड़ी बहन ने उनको और पूरे घर को संभाल लिया और फिर से जडेजा ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया. देखते ही देखते जडेजा भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर बन गए. उनके पास आज दौलत-शोहरत, नाम, इज्जत सब कुछ है.