जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की बेटी! जानिए उनसे जुड़ी कुछ खास बातें

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट की दुनिया में भगवान की तरह सम्मान किया जाता है. वैसे तो सेलिब्रिटी के बच्चों का अपने पेरेंट्स के नक्शे कदम पर चलना और मनोरंजन की दुनिया में आना कोई नई बात नहीं है. लेकिन सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर का बॉलीवुड में जाना लोगों को लोगों की सोच से परे था. ऐसी खबरें आ रही है कि सारा तेंदुलकर बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं और वह जल्द ही इस इंडस्ट्री का हिस्सा बन सकती है.
फिलहाल तो सारा लंदन यूनिवर्सिटी से मेडिसिन की पढ़ाई कर रही है. लेकिन जल्द ही उनके अभिनय के क्षेत्र में जाने की खबरें आ रही है. ऐसा भी बताया जा रहा है कि वह मेडिसिन की पढ़ाई के साथ-साथ एक्टिंग का कोर्स भी कर रही है. बता दें कि इससे पहले सारा तेंदुलकर कई ब्रांड प्रमोशन का हिस्सा भी रह चुकी है. सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और लोगों की फेवरेट बन चुकी है. उनके पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं.
सारा फेमस सेलिब्रिटी किड्स में से एक है. इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. सारा बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड है. सारा को उनके हर फैसले में उनके माता-पिता का सहयोग मिलता है. सारा की मां काबिल डॉक्टर, जबकि पिता एक फेमस क्रिकेटर है. ऐसे में लोगों को भी ऐसा लगता है कि सारा जो भी फैसला लेगी वह उनके भविष्य को बेहतर बनाएगा. सारा तेंदुलकर 24 साल की है और ग्लैमर की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहती है. हर साल सारा के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर खबर आती है. लेकिन अब लोगों को सारा के बॉलीवुड डेब्यु पर यकीन होने लगा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सारा तेंदुलकर शाहिद कपूर के साथ बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. कुछ समय पहले ऐसी खबरें भी आई थी, तब सारा के पिता सचिन तेंदुलकर ने इन सब बातों को अफवाह बताया था. उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी पढ़ाई में अपना मन लगा रही है. अभी भी सचिन तेंदुलकर अपने इस बयान पर कायम है. वो ना तो इस खबर को कन्फर्म कर रही है और ना ही नकार रहे है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि सारा बॉलीवुड डेब्यू कर सकती है.