IPL मैच के दौरान एक बार फिर से बैट खाते हुए नजर आए माही, जानिए क्यों करते हैं ऐसा? अब हुआ बड़ा खुलासा

40 साल की उम्र में भी सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जमकर धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि उम्र केवल एक नंबर है. दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेले गए मैच में धोनी के बल्ले ने खूब धमाल मचाया. मैच के दौरान धोनी की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें माही अपने बैट को खाते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब धोनी किसी बैट को मुंह से पकड़े हुए दिखाई दिए. इससे पहले भी वह कई बार बैट को खाते हुए नजर आ चुके हैं.
लेकिन धोनी ऐसा क्यों करते हैं, इस बात का खुलासा हाल ही में उनके साथी क्रिकेटर अमित मिश्रा ने किया. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए अमित मिश्रा ने खुलासा किया और लिखा- यदि आप सोच रहे हैं कि धोनी अपना बैट खा रहे हैं, तो आपको बता दें कि वह अपने बैट से टेप निकाल रहे हैं. वह अपने बैट को साफ रखना पसंद करते हैं. आप धोनी के बैट पर एक भी धागा या टेप लगा या निकला हुआ नहीं देखेंगे.
बता दें कि इस आईपीएल सीजन अमित मिश्रा नहीं खेल रहे है. उन्हें किसी भी टीम में नहीं खरीदा. आईपीएल में ना खेलने के कारण अमित मिश्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेले गए मुकाबले में चेन्नई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवा कर 208 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम 1 रन बनाकर आउट हो गईलक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 117 रनों पर ढेर हो गई और 91 रनों से मैच हार गई. इस शानदार जीत के साथ ही चेन्नई की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार है.