T20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने का कोहली का सपना नहीं होगा पूरा! खड़ी हो गई ये बड़ी समस्या

भारतीय टीम इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को जीतने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस समय टीम इंडिया काफी मजबूत नजर आ रही है. भारतीय टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार है. तो वहीं एक से बढ़कर एक गेंदबाज भी हैं. T20 वर्ल्ड कप टीम में कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा का चुना जाना तय माना जा रहा है.
लेकिन रोहित शर्मा के साथ कौन ओपनिंग करेगा, यह सवाल हर किसी के मन में है. विराट कोहली रोहित शर्मा के साथ T20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करना चाहते हैं. लेकिन उनकी राह आसान नहीं होगी. वह मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया की ताकत है और जब भी वह मिडिल ऑर्डर में खेलते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो कुछ भी हो सकता है.
भारतीय टीम के पास T20 वर्ल्ड कप के लिए ओपनिंग में बहुत सारे विकल्प है. रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव,, दीपक हुड्डा ऋषभ पंत में से कोई भी ओपनिंग करने उतर सकता है. हालांकि रोहित शर्मा और केएल राहुल के ओपनिंग करने की संभावना बहुत ज्यादा है. यही टीम इंडिया की मुख्य ओपनिंग जोड़ी होगी. बहुत से मैचों में इन दोनों ने भारतीय टीम के लिए ओपनिंग की है और कई बार इन दोनों ने ओपनिंग करते हुए बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम इंडिया को जीत भी दिलाई है.