केएल राहुल, ऋषभ पंत नहीं ये युवा खिलाड़ी है सबसे मैच्योर कप्तान, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

पूर्व भारतीय ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या की जमकर तारीफ की, जिन्हें आयरलैंड दौरे के लिए भारत की T20 टीम की कमान सौंपी गई है. हार्दिक पांड्या इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने आईपीएल में बतौर कप्तान भी शानदार प्रदर्शन किया. वो आईपीएल 2022 में गुजरात के लिए टाइटंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.
आकाश चोपड़ा का मानना है कि यह ऑलराउंडर भारतीय युवा वर्ग में सबसे परिपक्व कप्तान है. बुधवार को आयरलैंड दौरे के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा की गई. अब हार्दिक पांड्या को अपने कप्तानी कौशल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी दिखाने का मौका मिलेगा. पहले ही वह अपनी बेहतरीन कप्तानी का नमूना आईपीएल 2022 में दिखा चुके हैं. उन्होंने अपनी टीम गुजरात टाइटंस को चैंपियन भी बनाया.
हार्दिक पांड्या आयरलैंड दौरे पर कप्तान होंगे, तो भुवनेश्वर कुमार को कप्तानी सौंपी गई है. सीरीज के दोनों मुकाबले 26 और 28 जून को डबलिन में खेले जाएंगे. हार्दिक पांड्या की तारीफ करते हुए आकाश चोपड़ा ने कू पर लिखा- राइज एंड राइज ऑफ हार्दिक पांड्या. भले ही उन्होंने एक सीजन में कप्तानी की हो. लेकिन मुझे लगता है कि वह युवा दावेदारों में सबसे मैच्योर कप्तान हैं. मैं टीम इंडिया की तरफ से उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है, उसके लिए शुभकामनाएं देता हूं.