विराट कोहली के बड़े रिकॉर्ड को जोस बटलर ने किया चकनाचूर, अब एक और रिकॉर्ड है निशाने पर

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे जोस बटलर अपनी बल्लेबाजी से खूब धमाल मचा रहे हैं. जोस बटलर ने अब तक राजस्थान के लिए मौजूदा सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. हर कोई उनकी बल्लेबाजी की तारीफ कर रहा है. जोस बटलर ने राजस्थान के लिए ज्यादातर मैचों में 50+ रन की पारियां खेली हैं.
जोस बटलर ने आईपीएल 2022 की 10 पारियों में बल्लेबाजी की हैं और इस दौरान उन्होंने 588 रन बना लिए हैं. इसी के साथ बटलर ने विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया और अब उनकी निगाहें विराट कोहली के एक और बड़े रिकॉर्ड को तोड़ने पर हैं.
आईपीएल के एक सीजन में पहली 10 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अब तक विराट कोहली के नाम दर्ज था, जिन्होंने 2016 के सीजन में पहली 10 पारियों में 568 रन बनाए थे. लेकिन जोस बटलर मौजूदा सीजन की पहली 10 पारियों में 588 रन बना चुके हैं और विराट कोहली को इस मामले में पीछे छोड़ चुके हैं.
जोस बटलर विराट कोहली के एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड तोड़ने के पीछे पड़ गए हैं. बता दें कि विराट कोहली ने 2016 के आईपीएल में 16 मैचों की 16 पारियों में 973 रन बनाए थे और उन्होंने चार शतक भी लगाए थे. लेकिन मौजूदा सीजन में जोस बटलर 588 रन बना चुके हैं और 3 शतक भी लगा चुके हैं. उन्हें देख कर तो लगता है कि वह जल्द विराट कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे.