IPL के अगले सीजन को लेकर जोस बटलर ने दिया बड़ा बयान, बोले- एक कदम आगे..........

आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा. इस आईपीएल वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में कई अवार्ड भी जीते. बटलर ने आईपीएल के 15वें सीजन के अनुभव को अपने फैंस के साथ साझा किया.
आईपीएल 2022 के अनुभव को साझा करते हुए जोस बटलर ने ट्विटर पर लिखा- आईपीएल सीजन पर विचार करने के लिए कुछ दिन थे. हालांकि मैं पूरी तरह से बहुत निराश हूं कि हम फाइनल में जीत दर्ज नहीं कर सके. लेकिन मैं टीम के साथियों, स्पोर्ट स्टाफ और विशेष रूप से सभी फैंस और राजस्थान रॉयल्स से जुड़े सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं.
इसके साथ जोस बटलर ने दूसरा ट्वीट भी किया और लिखा- 'यह वास्तव में एक यादगार सीजन रहा है , जो बहुत ही उत्साह और बहुत मस्ती के साथ खेला गया. मुझे अपनी व्यक्तिगत उपलब्धियों पर बहुत गर्व है और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं. जिन्होंने पूरे सीजन मेरी मदद की और अगले साल इसे और बढ़ाने के लिए तैयार है. क्योंकि हम इसे एक कदम आगे बढ़ाना चाहते हैं.
साथ ही जोस बटलर ने कहा कि आईपीएल का एक और बढ़िया सीजन समाप्त हुआ. उन्होंने गुजरात टाइटंस को जीत के लिए बधाई भी दी. हालांकि जोस बटलर को इस बात का मलाल है कि वह राजस्थान की टीम को फाइनल मुकाबला नहीं जिता सके.