शाहीन अफरीदी जितने खतरनाक नहीं हैं जसप्रीत बुमराह, पाक गेंदबाज ने दे डाला बड़ा बयान

जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम के तेज गेंदबाज हैं, जिनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है. आए दिन क्रिकेट के खेल में खिलाड़ियों की तुलना होती रहती है. यह तुलना एक ही टीम के खिलाड़ियों के बीच या फिर विभिन्न देशों के खिलाड़ियों के बीच भी हो सकती है. हाल ही में पूर्व पाकिस्तानी पेसर आकिब जावेद ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी की तुलना कर डाली. आकिब का कहना है कि बुमराह शाहीन अफरीदी जितने खतरनाक नहीं है.
जसप्रीत बुमराह इन दिनों में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे हैं. लेकिन मौजूदा सीजन में वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रहे. आईपीएल के 15वें सीजन में बुमराह आठ मैचों में केवल 5 विकेट ले पाए हैं. उनकी खराब गेंदबाजी की वजह से मुंबई इंडियंस की हालत भी खराब है. मुंबई की टीम आईपीएल के इस सीजन में अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है.
जावेद ने पाक डॉट टीवी पर बातचीत में कहा- बुमराह का ग्राफ स्थिर रहा है. वह पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी की तुलना में बहुत कम आक्रामक गेंदबाज हैं. क्रिकेट के सभी प्रारूपों में शाहीन ने बुमराह की अपेक्षा बेहतरीन प्रदर्शन किया है. हैरिस रऊफ ने जिस तरह से पिछले कुछ सालों में गेंदबाजी की है, उनका औसत ज्यादा है. जिस तरह से हैरिस रऊफ दौड़ते हैं, उससे बल्लेबाजों को लगता है कि वह उनकी तरफ आ रहे हैं. वहीं बुमराह की बॉडी लैंग्वेज जिस तरह की है, ऐसे गेंदबाजों का बल्लेबाज आनंद लेते हैं. शाहीन अफरीदी क्रिकेट के भी फॉर्मेट में भारतीय गेंदबाज बुमराह से अव्वल है.