ईशान किशन ने मारा छक्का तो भिड़े तबरेज शम्सी, फिर बल्लेबाज ने इस तरह दिया करारा जवाब

तीसरे T20 मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया और सीरीज जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखा है. भारतीय टीम को शुरुआती दो मैचों में करारी शिकस्त मिली थी. लेकिन टीम इंडिया ने जबरदस्त वापसी की. इस मुकाबले में ईशान किशन ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. ईशान किशन ने 35 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी में ईशान किशन ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए.
हालांकि एक ऐसा भी पल आया जब दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर गेंदबाज तबरेज़ शम्सी ईशान किशन से भिड़ गए. नौवें ओवर में तबरेज शम्सी गेंदबाजी कर रहे थे और ऋतुराज गायकवाड क्रीज पर मौजूद थे. गायकवाड ने सिंगल लेकर किशन को स्ट्राइक दे दी और किशन ने अगली ही गेंद पर छक्का मार दिया. छक्का खाने के बाद तबरेज शम्सी ईशान किशन से कुछ कहते हुए नजर आए और बल्लेबाज ने भी जवाब दिया.
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) June 14, 2022
— Guess Karo (@KuchNahiUkhada) June 14, 2022
जब तबरेज शम्सी फिर दोबारा बॉलिंग करने आए तो उनके ओवर में इशान किशन ने दो चौके और एक छक्का जड़ दिया और अपना अर्धशतक पूरा किया. ईशान किशन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने अच्छा स्कोर खड़ा किया. दोनों बल्लेबाजों ने 10 ओवर के अंदर ही 97 रन का स्कोर खड़ा किया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 180 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 5 गेंद शेष रहते ही 131 रन बनाकर सिमट गई.