धोनी से नफरत करने लगे हैं रैना? चेन्नई के मैच विनर खिलाड़ियों में नहीं लिया माही का नाम!

एक बार फिर से महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके टीम की कप्तानी संभाल ली है और उनके कप्तान बनते ही टीम के अच्छे दिन भी शुरू हो गए हैं. सीएसके टीम में धोनी की कप्तानी में पहला मैच खेला और पहले ही मैच में सीएसके की टीम ने शानदार जीत हासिल की और इसी के साथ सीएसके के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें भी जिंदा हो गई हैं. हैदराबाद पर मिली शानदार जीत के बाद सीएसके के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी टीम की जमकर तारीफ की और एक ट्वीट भी किया.
रैना ने सीएसके की टीम के जीत के हीरो रहे कुछ खिलाड़ियों का नाम लिया. लेकिन इस दौरान उन्होंने एक भी बार धोनी के बारे में जिक्र नहीं किया. रैना ने अपने ट्वीट में लिखा- दोनों टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन और आखिर में सीएसके की बेहतरीन जीत हासिल की. ऋतुराज और कॉनवे ने इस मैच में असाधारण प्रदर्शन किया. इस अविश्वसनीय जीत के लिए पूरी टीम को बधाई!
बता दें कि आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके की टीम में सुरेश रैना को रिटेन नहीं किया था और ना ही उन पर मेगा नीलामी में बोली लगाई. इस बार आईपीएल में रैना नहीं खेल रहे हैं और कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे हैं. रैना आईपीएल इतिहास के बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं.