भारत का इकलौता क्रिकेटर जिसकी विश्व में युद्ध के दौरान हो गई थी मौत

भारत में क्रिकेट को पूजा जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि क्रिकेट जब शुरू हुआ था, तब यह इतना लोकप्रिय नहीं था. क्या आप जानते हैं कि भारत के पहले टेस्ट प्लेयर अमर सिंह लोढ़ा थे, जिनका टेस्ट कैप नंबर 1 था. इस हिसाब से वह भारत के पहले टेस्ट क्रिकेटर हैं.
अमर सिंह वैसे तो फास्ट बॉलर थे. लेकिन वह निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते थे. अमर सिंह ने भारत के लिए 7 टेस्ट मैच खेले. उनके प्रदर्शन के चलते उन्हें इंग्लिश क्लब से भी ऑफर मिलने लगे, जिसे उन्होंने एक्सेप्ट भी कर लिया. वह लंकाशायर लीग के Colne Cricket Club के लिए खेलते थे. हालांकि दूसरे विश्व युद्ध के दौरान उनका निधन हो गया था.
दूसरे विश्व युद्ध के दौरान चारों तरफ डर का माहौल था. भारत आजादी की लड़ाई लड़ रहा था. उस समय ना तो क्रिकेट खेला जा रहा था और ना ही कुछ हो रहा था. इसी दौरान 21 मई 1940 को गुजरात के जामनगर स्थित अपने घर में अमर सिंह लोढ़ा निमोनिया के चलते इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए. उस समय उनकी उम्र केवल 29 साल की थी.
इंग्लैंड के मशहूर क्रिकेटर वॉली हैमंड भी अमर सिंह की तारीफ करते हैं. उन्होंने कहा था कि मैंने अमर सिंह जैसा खतरनाक गेंदबाज कभी नहीं देखा. भारतीय टीम ने अपना डेब्यू टेस्ट मैच इंग्लैंड के विरुद्ध खेला था और उस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान वॉली हैमंड थे.