T20 वर्ल्ड कप के लिए इसी हफ्ते की जाएगी भारतीय टीम की घोषणा! अब खेलने को मिलेंगे 10 मैच

इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है, जिसके लिए भारतीय टीम तैयारियों में जुटी हुई है और लगातार T20 सीरीज खेल रही है. वर्तमान में भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है और T20 सीरीज खेल रही है. अब ऐसी खबर मिली है कि जल्द ही T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा सकती है.
क्रिकबज से मिली खबर के मुताबिक, 27 अगस्त से एशिया कप शुरू होना है. इसके लिए 8 अगस्त तक टीम को नाम भेजने हैं. एशिया कप के लिए चुने जाने वाली खिलाड़ियो की ही वर्ल्ड कप में खेलने की प्रबल संभावना है. अगले हफ्ते T20 वर्ल्ड कप के लिए भी तस्वीर साफ हो जाएगी. T20 वर्ल्ड कप में भी वही खिलाड़ी खेलेगे जो एशिया कप में खेलते हुए नजर आएंगे. ऐसे में वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों को 10 T20 मैच खेलने को मिल जाएंगे.
T20 वर्ल्ड कप से पहले केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली की वापसी तय है. T20 वर्ल्ड कप में दिनेश कार्तिक को भी मौका दिया जा सकता है. वर्तमान में वह बहुत ही कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं. ऋषभ पंत भी पूरी तरह से फिट हैं और वह बतौर ओपनर भी खेल सकते हैं.विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी से दीपक हुडा, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन कैसे टीम में जगह बना सकेंगे, यह चयनकर्ताओं के लिए बड़ा सिरदर्द हो सकता है.