भारतीय क्रिकेटर जिन्होंने खेले हैं सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच, यहां देखें पूरी लिस्ट

भारतीय क्रिकेट इतिहास में कई खिलाड़ियों ने शानदार क्रिकेट खेला और टीम इंडिया का मान भी बढ़ाया. आज हम आपको भारतीय टीम के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
सचिन तेंदुलकर
लिस्ट में पहले नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 1989 से 2013 तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की ओर से 664 मुकाबले खेले. इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने 100 शतक लगाए.
महेंद्र सिंह धोनी
दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आते हैं, जिन्होंने भारत की ओर से 2000 से लेकर 2020 तक 538 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले.
राहुल द्रविड़
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय टीम के मौजूदा कोच और पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ है. राहुल द्रविड़ ने 1996 से लेकर 2007 तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने कुल मिलाकर 509 मुकाबले खेले.
विराट कोहली
भारतीय टीम के मध्यक्रम के बेहतरीन बल्लेबाज विराट कोहली चौथे नंबर पर हैं, जो कि भारतीय टीम के लिए 2008 से क्रिकेट खेल रहे हैं और अब तक वह 457 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके हैं.
मोहम्मद अजहरुद्दीन
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन आते हैं. जिन्होंने भारत की ओर से 1984 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और कई सालों तक क्रिकेट खेला. हालांकि मैच फिक्सिंग के कारण उनका क्रिकेट करियर बर्बाद हो गया. भारत की ओर से मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 433 मुकाबले खेले.