T20I में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 3 विकेट लेने वाला भारतीय गेंदबाज, चहल अब तक इतनी बार कर चुके हैं ये कमाल

भारतीय टीम ने ऋषभ पंत की कप्तानी में विशाखापट्टनम में खेले गए टी-20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया. दो हार के बाद भारतीय टीम को ये जीत मिली है. यह जीत भारतीय टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण रही. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया. भारत की तरफ से हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट और फिर युजवेंद्र चहल भी 3 विकेट निकालने में कामयाब रहे.
चहल को इस मुकाबले में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया. चहल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में नौंवी बार ये कमाल किया है, जब उन्होंने एक मैच में 3 विकेट चटकाए हो. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के पहले दो मैचों में तो युजवेंद्र चहल संघर्ष करते हुए नजर आए थे. लेकिन तीसरे मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त वापसी कर मिडिल ओवर्स में खूब विकेट चटकाए.
चहल ने ड्वेन प्रीटोरियस, वान डेर डुसेन और हेनरिक क्लासेन को आउट किया. ऐसा T20 क्रिकेट में नौवां मौका था, जब चहल ने किसी मैच में 3 विकेट चटकाए हो. इसी के साथ वह भारत के लिए T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार एक मैच में 3 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए है. इस मामले में दूसरे नंबर पर रविचंद्रन अश्विन है जिन्होंने 6 बार यह कमाल किया है. भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह 5-5 बार ये कारनामा कर चुके हैं.