IPL इतिहास में केवल इन 2 गेंदबाजों ने किया है दो बार पांच विकेट लेने का कारनामा, लिस्ट में एक भारतीय और एक विदेशी शामिल

आईपीएल के अब तक 15 सीजन सफलतापूर्वक समाप्त हो चुके हैं. आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स है. इस बार आईपीएल का खिताब गुजरात टाइटंस ने जीता. आईपीएल इतिहास में कई गेंदबाज हुए जिन्होंने अपना जलवा दिखाया. आज हम उन दो गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दो बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.
जयदेव उनादकट
इस लिस्ट में पहला नाम भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट का आता है, जो कि आईपीएल में दो बार पांच विकेट लेने का कमाल कर चुके हैं. सबसे पहले उन्होंने यह कमाल बेंगलुरु की ओर से खेलते हुए 10 मई 2013 को किया था. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच में 4 ओवर में 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. इसके बाद उन्होंने 6 मई, 2017 को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की ओर से खेलते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने कोटे के 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 30 रन देकर 5 विकेट झटके थे.
जेम्स फॉकनर
इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलियाई मूल के खिलाड़ी जेम्स फॉकनर का आता है और वह एकमात्र विदेशी गेंदबाज है, जिन्होंने आईपीएल में यह कमाल किया है. सबसे पहले फॉकनर ने 2013 के आईपीएल में राजस्थान की ओर से खेलते हुए यह कमाल किया था.इसके बाद उन्होंने 17 मई, 2013 को हैदराबाद के खिलाफ यह कारनामा फिर से दोहराया.