IPL 2022 में युवाओं पर भारी पड़ रहे हैं ये बूढ़े शेर, जमकर मचा रहे हैं धमाल

आईपीएल का आधा सीजन समाप्त हो चुका है. इस बार का आईपीएल बहुत ही रोमांचक हो गया है. आईपीएल में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी है जो कि धमाल मचा रहे हैं. आईपीएल में सभी को युवा खिलाड़ियों से बहुत ही उम्मीदें होती हैं. लेकिन इस आईपीएल सीजन उम्र दराज क्रिकेटर भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी
सीएसके के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का इस आईपीएल सीजन बहुत ही शानदार रहा है. धोनी ने मुश्किल परिस्थितियों में चेन्नई की टीम को कई मैच जिताएं. उन्होंने इस सीजन मुंबई इंडियंस के खिलाफ आतिशी पारी खेलकर अंतिम ओवर में अपनी टीम को जीत दिलाई थी.
दिनेश कार्तिक
आरसीबी के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस सीजन खूब धमाल मचाया है. अब तक वह 8 मैचों में 210 रन बना चुके हैं और अपनी टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरे हैं. दिनेश कार्तिक 36 साल से ज्यादा के हो चुके हैं. लेकिन आज भी उनमें युवा खिलाड़ियों जैसी चुस्ती और फुर्ती है.
फाफ डू प्लेसिस
आरसीबी की टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस आईपीएल में शानदार खेल दिखा रहे हैं. उनकी कप्तानी में आरसीबी की टीम 8 में से 5 मुकाबले जीत चुकी है. डु प्लेसिस ने आईपीएल 2022 में 8 मैचों में 255 रन बनाए हैं.