अगर बचाना है क्रिकेट करियर तो IPL खेलना छोड़ दो, विराट कोहली को उनके करीबी ने दी सलाह

विराट कोहली पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन भी मुश्किल से निकल रहे हैं. ऐसे में आलोचक उनकी आलोचना कर रहे हैं और उनको सलाह भी दे रहे हैं. विराट कोहली को अब उनके करीबी माने जाने वाले पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री ने भी बड़ी सलाह दी है. रवि शास्त्री का कहना है कि उन्हें अब ब्रेक लेना चाहिए. इसके लिए चाहे उन्हें आईपीएल बीच में ही क्यों ना छोड़ना पड़े.
विराट कोहली को रवि शास्त्री से पहले भी कई दिग्गज क्रिकेटर सलाह दे चुके हैं. शास्त्री ने कहा- मुझे लगता है कि ब्रेक उसके लिए सही रहेगा. वह लगातार क्रिकेट खेल रहा है. उसने सभी प्रारूपों में टीम की कप्तानी की है. उसके लिए ब्रेक लेना समझदारी भरा होगा. कई बार आपको संतुलन बनाना होता है. वह इस साल टूर्नामेंट में खेल रहा है. अगर आप अपने करियर को लंबा खींचना चाहते हैं और 6 से 7 साल तक छाप छोड़ना चाहते हैं तो आप आईपीएल से हट जाओ.
बता दें कि विराट कोहली जब मध्यक्रम में फ्लॉप रहे तो उन्हें ओपनिंग के लिए भेजा गया. लेकिन आरआर के विरुद्ध मैच में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली 9 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच के बाद शास्त्री ने कहा- विराट ही नहीं, मैं किसी भी अन्य खिलाड़ी से कहूंगा कि अगर आप भारत के लिए खेलना चाहते हो और अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हो तो आपको यह तय करना होगा कि आपको कब ब्रेक लेना है. आपको उस समय ब्रेक लेना चाहिए, जब भारत नहीं खेल रहा होगा और यह समय आईपीएल का होता है.