अगर खेलना छोड़ देंगे तो रन कैसे बनाएंगे, विराट कोहली को रवि शास्त्री से मिली सलाह पर बोले आकाश चोपड़ा

विराट कोहली इस समय बहुत खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट के बल्ले से कोई अर्धशतक भी नहीं निकला है. विराट के खराब प्रदर्शन की वजह से उनकी आलोचना भी हो रही है. दिग्गज उन्हें आराम करने की सलाह भी दे रहे हैं. लेकिन आकाश चोपड़ा का ऐसा मानना नहीं है. उनका कहना है कि विराट कोहली को लगातार खेलते रहना चाहिए.
आकाश चोपड़ा ने इस बात को लेकर कहा कि यह कठिन सवाल है. हर किसी की अपनी-अपनी थ्योरी है. लेकिन मुझे लगता है कि विराट कोहली को आराम नहीं करना चाहिए. वह गेम से 3 से 4 महीने क्रिकेट से दूर रख सकते हैं. लेकिन मुझे लगता है कि आने वाले समय में वह अलग-अलग फॉर्मेट के मैच मिस कर सकते हैं. अगर वह खेलना छोड़ देंगे तो रन कैसे बनाएंगे. अगर आपको कोई लड़ाई जीतनी है तो आपको फाइट के बीच में होती है. आप गिरते हैं, उठते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं.
6 महीने कोरोना वायरस की वजह से गैप गया था. क्या कोई बदलाव हुआ. मुझे लगता है कि उन्हें लगातार खेलते रहना चाहिए. बता दें कि विराट कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 2019 में निकला था. इसके बाद ना तो उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया है और ना ही आईपीएल में उनके बल्ले से शतक निकला है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट कोहली दो बार गोल्डन डक पर आउट हुए. इस सीजन में वह एक अर्धशतक भी नहीं लगा सके हैं.