IPL 2022: जब हंस रही थी रोहित शर्मा की पत्नी रितिका, तब हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा हो गई मायूस

आईपीएल 2022 का सबसे रोमांचक मुकाबला बीते शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. अंक तालिका में पहले नंबर पर गुजरात की टीम है और आखिरी ओवर में उसे जीत के लिए 9 रन चाहिए थे. लेकिन प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी मुंबई इंडियंस ने गुजरात का पूरा खेल ही बिगाड़ दिया. मुंबई के तेज गेंदबाज डेनियल सेम्स ने ऐसा नहीं होने दिया. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आखिरी ओवर में 5 रनों से जीत हासिल की.
भले ही इस जीत से मुंबई इंडियंस को कोई फायदा ना हुआ हो. लेकिन यह जीत मुंबई की टीम के लिए बहुत ही खास थी. जिसका अंदाजा कप्तान रोहित शर्मा और अन्य खिलाड़ियों के सेलिब्रेशन को देखकर लगाया जा सकता है. केवल मैदान पर ही नहीं बल्कि स्टेडियम में मौजूद मुंबई इंडियंस टीम के खिलाड़ियों की पत्नियों ने भी मैच का जमकर मजा उठाया. जबकि गुजरात टाइटन के खिलाड़ियों की पत्नियों को इस मुकाबले के रिजल्ट पर विश्वास ही नहीं हो रहा था.
सोशल मीडिया पर गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा और मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रिकिका के रिऐक्शन का एक वीड़ियो वायरल हो रहा है. इस सीजन गुजरात की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और कई करीबी मैच जीते हैं. इस मुकाबले में भी सभी को यही उम्मीद थी कि गुजरात की टीम आखिरी ओवर में 9 रन बनाकर मुकाबला जीत लेगी. लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.
WHAT. A. WIN! 👏 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 6, 2022
What a thriller of a game we have had at the Brabourne Stadium-CCI and it's the @ImRo45-led @mipaltan who have sealed a 5⃣-run victory over #GT. 👌 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/2bqbwTHMRS #TATAIPL | #GTvMI pic.twitter.com/F3UwVD7g5z
मुंबई इंडियंस के आखिरी ओवर में मुकाबला जीतने के बाद रोहित शर्मा की पत्नी रितिका खुशी से उछल पड़ी. जबकि हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा के चेहरे का रंग ही उड़ गया और वह काफी मायूस नजर आई.