IPL 2022: चौपट हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, नहीं तो बनता टीम इंडिया का अगला कप्तान!

आईपीएल का 15वां सीजन रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस समय दुनिया भर की निगाहें आईपीएल पर टिकी हुई हैं. कई भारतीय खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर टीम में वापसी की कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन एक खिलाड़ी है, जिसकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लगता है कि वह भारतीय टीम से अपनी जगह खो सकता है. भविष्य में ये खिलाड़ी टीम इंडिया का कप्तान बनने का प्रबल दावेदार माना जा रहा था. लेकिन अब तो ऐसा लगता है कि शायद वह टीम में अपनी जगह तक नहीं बचा पाएगा.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वह श्रेयस अय्यर हैं. श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के नियमित सदस्य रहते आए हैं और उनको T20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में जगह मिल सकती है. लेकिन अब ऐसा लगता है कि शायद उनसे उनकी जगह छीनी जा सकती है. मिडिल ऑर्डर में आईपीएल में कई खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
सूर्यकुमार यादव तो हमेशा से ही श्रेयस अय्यर के लिए खतरा रहे हैं. मुंबई की टीम ने भले ही इस सीजन में कुछ अच्छा न किया हो. लेकिन सूर्यकुमार ने हमेशा बल्ले से कमाल दिखाया है. हार्दिक पांड्या भी जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे हैं. ऐसे में श्रेयस अय्यर की जगह खतरे में पड़ गई है.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में जब 2020 के आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार फाइनल में पहुंची थी. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि श्रेयस अय्यर इस साल भी कुछ कमाल करेंगे. लेकिन केकेआर अब प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर पहुंच गई है, जिस वजह से अय्यर ने भारतीय टीम का कप्तान बनने की दावेदारी खो दी है.