IPL 2022: मुंबई की शानदार जीत से अंक तालिका में हुआ बड़ा फेरबदल, गुजरात टाइटंस का बिगड़ा खेल

बीते शुक्रवार को आईपीएल में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस का आमना-सामना हुआ, जिसमें मुंबई की टीम ने रोमांचक जीत हासिल की. इसके साथ ही पॉइंट टेबल में भी बड़ा बदलाव हुआ है. हालांकि हारने के बावजूद भी गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है. गुजरात की टीम ने इस आईपीएल सीजन 11 मैच खेले हैं और 8 मैचों में जीत हासिल की है. अंक तालिका में 16 अंकों के साथ गुजरात की टीम पहले पायदान पर है और लगभग प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.
गुजरात के साथ टॉप 4 में लखनऊ, राजस्थान और बेंगलुरु की टीम भी शामिल है. लखनऊ की टीम ने सात मैच जीते हैं. जबकि राजस्थान और बेंगलुरु की टीम 6-6 मैच जीत चुकी है. भले ही गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर हो, लेकिन मुंबई इंडियन से उसे करारी हार का सामना करना पड़ा. जिस कारण गुजरात की टीम का खेल भी बिगड़ गया है.
मुंबई की टीम पॉइंट टेबल में 4 अंकों के साथ आखिरी पायदान पर है. मुंबई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में यदि गुजरात की टीम जीत हासिल करती तो उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाती. लेकिन मुंबई की टीम ने गुजरात की टीम का सारा खेल ही बिगाड़ दिया है. गुजरात की टीम को अगले मुकाबले में जीत हासिल करने के लिए क्वालीफाई करना होगा. मुंबई इंडियंस की रोमांचक जीत से कई और टीमों का खेल भी बिगड़ सकता है और अंक तालिका में बड़ा उलटफेर भी देखने को मिल सकता है.