IPL 2022: इस सीजन में 3 ही खिलाड़ी कर पाए हैं एक ओवर में 4 छक्के लगाने का कमाल, देखें कौन-कौन है लिस्ट में शामिल

आईपीएल 2022 में 10 टीमें खेल रही हैं. इस वजह से इस बार मैच भी ज्यादा हो रहे हैं और रोमांच भी बहुत बढ़ गया है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो खूब चौके-छक्के बरसा रहे हैं और अपने प्रदर्शन से सबको हैरान कर रहे हैं. मौजूदा आईपीएल सीजन में 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने एक ओवर में 4 छक्के लगाने का कमाल किया है. आइए जानते हैं कौन है वह खिलाड़ी.
जोस बटलर
जोस बटलर आईपीएल के मौजूदा सीजन में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह आईपीएल के मौजूदा सीजन में 9 मैचों में 566 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 36 छक्के और 47 चौके भी लगाए हैं. उन्होंने इस सीजन में तीन शतक भी लगाए हैं. लेकिन मुंबई इंडियंस के विरुद्ध मैच में जोस बटलर ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने मुंबई के गेंदबाज ऋतिक शौकीन के ओवर में चार छक्के जड़ दिए.
पैट कमिंस
इस सूची में पैट कमिंस का नाम भी शामिल है. पैट कमिंसवैसे तो गेंदबाज हैं. लेकिन निचले क्रम में आकर तूफानी बल्लेबाजी भी करते हैं. पैट कमिंस ने एक मैच में डेनियल सैम्स के एक ओवर में 4 छक्के लगाए थे और धमाल मचा दिया था.
डेवाल्ड ब्रेविस
डेवाल्ड ब्रेविस का नाम भी सूची में शामिल है, जिन्हें लोग बेबी एबीडी के नाम से भी जानते हैं. पंजाब के विरुद्ध खेले गए मैच में डेवाल्ड ब्रेविस ने राहुल चाहर के एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़े थे.