IPL 2022: दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने बचा लिया इस खिलाड़ी का IPL करियर, नहीं तो पहले मैच के बाद ही हो जाता बाहर

इस आईपीएल सीजन ऋषभ पंत की कप्तानी में दिल्ली की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि दिल्ली की टीम ने इस दौरान कई बदलाव भी किए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान पंत से बल्लेबाजी क्रम में विभिन्न नंबरों पर खेलने वाले रोवमैन पॉवेल ने उन पर पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में भरोसा दिखाने के लिए कहा था और वह कप्तान के भरोसे पर खरे उतरे. रोमन पॉवेल ने हैदराबाद के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने 35 गेंदों में नाबाद 67 रन बनाए.
डेविड वॉर्नर के साथ पॉवेल ने शतकीय साझेदारी की और 21 रन से दिल्ली की टीम में यह मुकाबला जीत लिया. मैच के बाद स्टार स्पोर्ट से बातचीत में पॉवेल ने कहा- मैंने कप्तान पंत से कहा कि पांचवें नंबर के बल्लेबाज के रूप में वह मुझ पर भरोसा रखें. मुझे शुरुआत करने का मौका दें. पहली 15-20 गेंदों को समझने दे. मैं इसी तरह से बल्लेबाजी करना चाहता हूं. मैं पहली 20 गेंदों का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करूंगा.
आगे पॉवेल ने कहा- आईपीएल में खेलने से पहले मुझे पता था कि मैं अच्छी फॉर्म में हूं. मैं जानता था कि मैंने कड़ी मेहनत की है. बता दे कि पॉवेल ने आईपीएल में छठे नंबर के बल्लेबाज के रूप में शुरुआत की थी. इसके बाद वह दो मैचों में पांचवे नंबर पर उतरे. लेकिन फिर से उन्हें छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया. जब पॉवेल को आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया था, तो वह काफी निराश थे. इस बारे में बात करते हुए पॉवेल ने कहा- आईपीएल के शुरू में मेरे लिए थोड़ा मुश्किल था. लेकिन मुझे खुद पर विश्वास था. मैंने पंत के साथ बातचीत की और उन्हें बताया कि मैं आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने से थोड़ा निराश हूं.