IPL 2022: आउट होने के बाद भी क्रीज पर डटे रहे दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत, विकेट गिरने से हैरान नजर आई गर्लफ्रेंड ईशा नेगी

बीते रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके की टीम का आमना-सामना हुआ. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल को सीएसके से करारी हार का सामना करना पड़ा. इसके साथ ही दिल्ली की टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की राह भी काफी मुश्किल हो गई है. मैच के दौरान दिल्ली के कप्तान ने पंत बहुत ही शानदार दिख रहे थे. लेकिन जब वो क्लीन बोल्ड हुए तो उन्हें खुद भी यकीन नहीं हुआ. मोइन अली की फिरकी में पंत फंस गए और आउट हो गए.
निराश होकर कुछ देर तक पंत क्रीज पर खड़े रहे. कोई देर बाद वो धीरे-धीरे पवेलियन की ओर आगे बढ़े. इस दौरान टीवी स्क्रीन पर ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी भी नजर आई, जो कि उनके बोल्ड होने के बाद बहुत ही हैरान नजर आ रही थी. पंत का विकेट गिरने से ईशा नेगी काफी निराश थे और वो कुछ देर तक ऐसे ही बैठी रही. आउट होने से पहले पंत शानदार फॉर्म में दिख रहे थे और लगातार रन बता रहे थे. उन्होंने 11गेदों में 21 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने लगातार चार चौके भी लगाए.
— Addicric (@addicric) May 8, 2022
जब पंत लंबे लंबे शॉट लगा रहे थे, तब ईशा नेगी ने खूब तालियां बजाए थी. हालांकि इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को अंत में हार का सामना करना पड़ा. पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली चेन्नई की टीम ने 208 रनों का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में दिल्ली की टीम केवल 117 रन बनाकर ढ़ेर हो गई और बड़े अंतर से हार गई. इसी के साथ चेन्नई की टीम ने नेट रनरेट में अच्छी खासी बढ़ोतरी की.