IPL 2022: लखनऊ की शर्मनाक हार के बाद भड़के मेंटॉर गौतम गंभीर, मैच के बाद जमकर लगाई खिलाड़ियों की क्लास

बीते मंगलवार को आईपीएल 2022 का 57वां मैच पॉइंट टेबल की टॉप 2 टीमों गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में लखनऊ की टीम को 62 रनों से करारी हार देकर गुजरात ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. हालांकि अभी भी लखनऊ की टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. क्योंकि लखनऊ की टीम के 16 अंक है और अभी उसे दो मैच और खेलने हैं.
लेकिन लखनऊ की टीम की शर्मनाक हार के बाद मेटॉर और गौतम गंभीर बहुत ज्यादा नाराज नजर आए. मैच के बाद उन्होंने सभी खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगाई. एलएसजी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें मैच के बाद गंभीर खिलाड़ियों से बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में गंभीर कहते हुए नजर आ रहे हैं कि मुझे लगता है कि आज हमने लड़ाई नहीं लड़ी. हम कमजोर नजर आए.
ईमानदारी से कहूं तो आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में कमजोर होने कोई गुंजाइश नहीं है. हारने में कोई बुराई नहीं है. मैच में एक टीम जीतेगी. लेकिन हार मान जाना बहुत ही गलत है. इस टूर्नामेंट में हमने कई टीमों को हराया है. हम इस टूर्नामेंट में बहुत अच्छे रहे है. बता दे कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम केवल 13.5 ओवर में 82 रन बनाकर ढ़ेर हो गई थी. गुजरात की ओर से लेग स्पिनर राशिद खान ने 4 विकेट झटके.