IND vs WI: तीसरा T20 मैच जीतने के लिए रोहित शर्मा टीम में करेंगे बड़ा उलटफेर, ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन

भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त चल रही है. सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 68 रनों से जीत लिया. लेकिन दूसरे मैच में उसे करारी शिकस्त मिली. दूसरे T20 में भारत के कई बड़े खिलाड़ियों ने खराब प्रदर्शन किया. इस वजह से रोहित शर्मा तीसरे T20 मैच में प्लेइंग इलेवन में बड़े बदलाव कर सकते हैं.
पहले और दूसरे T20 में सूर्यकुमार यादव से ओपनिंग करवाई गई और वह बतौर ओपनर फ्लॉप साबित हुए. ऐसे में तीसरे T20 मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. वहीं तीसरे नंबर पर बल्ले से फ्लॉप रहे श्रेयस अय्यर की जगह प्लेइंग इलेवन में दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने आयरलैंड दौरे पर शतकीय पारी खेली थी.
हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत मिडिल ऑर्डर में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों को आगे भी मौके मिलते रहेंगे. दिनेश कार्तिक ने पहले टी20 में छठवें नंबर पर उतरकर 19 गेंदों में 41 रन बनाए थे, तो ऐसे में उनका खेलना भी तय है. स्पिन विभाग में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलेगा.
तो वहीं तेज गेंदबाजी आक्रमण में भुवनेश्वर कुमार के साथ अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. हालांकि सूर्यकुमार यादव टीम पर बोझ बन चुके हैं जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. वहीं श्रेयस अय्यर और आदेश खान भी फ्लॉप रहे हैं और इन दोनों की जगह किसी और को मौका मिल सकता है.
तीसरे T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा.