IND vs WI: ये 3 भारतीय खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ मचा सकते हैं धमाल, जिन पर टिकी रहेंगी सबकी निगाहें

22 जुलाई से भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर रहेगी, जहां उसे टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है, जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है. वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होगी. ऐसे में हम आपको उन तीन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी.
वो तीन खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि शुभ्मन गिल, दीपक हुड्डा और संजू सैमसन हैं. इन तीनों से ही सबको अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. संजू सैमसन को भारतीय टीम में खेलने के बहुत कम मौके मिले हैं. लेकिन उन्हें जब भी मौका मिलता है वह खुद को हर बार साबित करते हैं. अब तक वह टीम इंडिया के लिए एक वनडे मैच खेल पाए हैं, जिसमें उन्होंने 46 रन बनाए थे. वहीं भारतीय टीम के लिए वह 14 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 251 रन बना चुके हैं.
शुभ्मन गिल की बात करें तो वह भारत के लिए 11 टेस्ट मैचों के अलावा तीन वनडे मैच खेल चुके हैं. हाल ही में दीपक हुड्डा ने भी अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया. वह बतौर ऑलराउंडर टीम इंडिया के लिए मैच विनर साबित हो रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय टी-20 में भी उन्होंने कमाल कर दिया.
ये है भारत बनाम वेस्टइंडीज वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल
22 जुलाई - पहला मैच
24 जुलाई - दूसरा मैच
27 जुलाई - तीसरा मैच