IND vs SA: जिसे रोहित शर्मा ने नहीं डाली घास, अब केएल राहुल उसी खिलाड़ी को देंगे डेब्यू का मौका

भारतीय टीम 9 जून से रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलने वाली है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में चयनकर्ताओं ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को मौका दिया है. एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल की कप्तानी में डेब्यू कर सकता है, जिसे रोहित शर्मा ने घास तक नहीं डाली थी.
हम बात कर रहे हैं उमरान मलिक की, जिन्होंने आईपीएल 2022 में अपनी गेंदबाजी से सबको हैरान किया. 14 मैचों में उन्होंने 22 विकेट चटकाए और अपने दम पर हैदराबाद को कई मैचों में जीत दिलाई. उनके शानदार प्रदर्शन के चलते अब उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है. केएल उमरान मलिक को मौका दे सकते हैं. उमरान मलिक ने आईपीएल 2021 में भी शानदार प्रदर्शन दिया था. फिर भी रोहित शर्मा ने उन्हें मौका नहीं दिया था. लेकिन अब वह भारतीय टीम में डेब्यू कर सकते हैं.
इस साल ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी होना है, जहां की पिचों पर हमेशा से ही तेज गेंदबाजों को मदद मिलती आई है. ऑस्ट्रेलिया की पिचें उछाल भरी होती हैं और गेंद कमर से ऊपर आती है. ऐसे में उमरान मलिक भारतीय टीम के लिए T20 वर्ल्ड कप में कमाल कर सकते हैं. उमरान मलिक को परखने के लिए दक्षिण अफ्रीका सीरीज बेहतरीन मौका है. अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वह अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहते हैं तो हो सकता है कि उन्हें T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल कर लिया जाए.