IND vs SA: आज होगा महामुकाबला, ऋषभ पंत उतर सकते हैं एक बदलाव के साथ, देखें संभावित प्लेइंग XI

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की T20 सीरीज 2-2 से बराबरी पर चल रही है. सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज खेला जाएगा. यह मुकाबला बेंगलुरु में होगा. दोनों ही टीमें इस मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेंगी. इसी वजह से आज का मैच बहुत ज्यादा रोमांचक हो सकता है. भारतीय टीम इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रही है. लेकिन पिछले दो मैचों में जीत के बावजूद ऋषभ पंत एक बदलाव के साथ उतर सकते हैं.
भारतीय टीम ने पिछले दो मैचों में कमान का खेल दिखाया. गेंदबाजों-बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और फील्डिंग भी जबरदस्त रही. लेकिन एक खिलाड़ी की वजह से मिडिल आर्डर थोड़ा कमजोर नजर आ रहा है. वह खिलाड़ी श्रेयस अय्यर हैं जो इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं. पहले मैच में उन्होंने 27 गेंदों में 26 रन, दूसरे मैच में 35 गेंदों में 40 रन, तीसरे मैच में 11 गेंदों पर 14 रन और चौथे मैच में 4 रन बनाए.
ऐसे में अगर आज ऋषभ पंत प्लेइंग इलेवन से श्रेयस अय्यर को बाहर कर देते हैं तो यह कोई हैरानी वाली बात नहीं होगी. उनकी जगह दीपक हुड्डा को मौका दिया जा सकता है, जिन्होंने आईपीएल 2022 में बल्ले से खूब धमाल मचाया और 400 से ज्यादा रन बनाए. जरूरत पड़ने पर वह विकेट भी निकाल सकते हैं.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल.