IND vs SA: आज ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, इन 11 खिलाड़ियों को आप दे सकते हैं ड्रीम-11 में जगह

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज T20 सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो वाला होगा. पिछले मैच में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की थी और सीरीज जीतने की उम्मीदों को बरकरार रखा.
आज का मुकाबला अगर टीम इंडिया जीत लेती है तो सीरीज में 2-2 से बराबरी कर लेगी. लेकिन अगर मैच हार जाती है तो 3-1 से सीरीज में पिछड़ जाएगी और उसका सीरीज जीतने का सपना भी टूट जाएगा. सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 3 T20 मैच खेले गए हैं. इस मैदान पर खूब रन बनते हैं. ऐसे में आज ड्रीम-11 टीम का कप्तान और उपकप्तान बल्लेबाजों को बनाना फायदेमंद साबित हो सकता है.
आज के मैच में आप अपनी ड्रीम-11 में ओपनर बल्लेबाज के रूप में ऋतुराज गायकवाड और ईशान किशन को शामिल कर सकते हैं और गायकवाड को कप्तान बना सकते हैं. वहीं उप कप्तानी की जिम्मेदारी डेविड मिलर को सौंप सकते हैं. आज ड्रीम-11 टीम में आप श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, हेनरिक क्लासेन के अलावा युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्किया, हर्षल पटेल पर भी दांव खेल सकते हैं.
चौथे T20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
ऋषभ पंत (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.
चौथे T20 के लिए दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड मिलर, रस्सी वैन डेर ड्यूसेन, तेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंडरिक्स, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रीटोरियस, एनरिक नॉर्किया, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, वेन पार्नेल.